News UpdateUttarakhand

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम, 30 फरियादियों ने रखीं अपनी शिकायतें

देहरादून। आमजनमानस की समस्याओं शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर जिला कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 30 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें शस्त्र लाईसेंस निर्गत करनें, सेवायोजित करने, अवैध कब्जा हटाने, भूमि का चिन्हीकरण करने, भूमि क्रय करनें, वृद्धाअवस्था पेंशन हेतु आय प्रमाण पत्र दिए जाने, सूखी नहर को पुनः संचालित करने, मेला आयोजन की अनुमति  चाहने, नदी श्रेणी की भूमि पर वृक्षारोपण करने, भरण-पोषण भत्ता दिए जाने, वर्ग 4 की भूमि की जांच किए जाने, स्कूल के बच्चों की फीस के मामले, वाॅलिन्टियर टेªनिग कराने, छात्रवृत्ति दिलाए जाने तथा संचायिका भुगतान सम्बन्धी शिकायतें प्रमुखता से प्रस्तुत की गई।
जनसुनवाई के दौरान दयावती राघव, अमित कुमार, राकेश कुमार, राजवीर सिंह, फरमान सिद्धिकी द्वारा शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी शस्त्र  अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान श्रीमती ममता द्वारा होमगार्ड में पुनः सेवायोजित करने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने कमाण्डेंट होमगार्ड को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शाकुम्भरी सेवा समिति की सविता देवी द्वारा ग्राम सभा से प्राप्त भूमि पर बने गौशाला हटाने हेतु परेशान किए जाने का मामला उठाया। इस पर उप जिलाधिकारी विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सरस्वती, रीना  ने अवैध भूमि में झोपड़ी के निर्माण एवं चिन्हांकन तथा दूधली के वर्कस्टेशन का मामला प्रस्तुत किया, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर एवं डोईवाला को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। एडवोकेट संजय मिश्रा, ऋषिपाल सिंह द्वारा भूमि क्रय करने सम्बनधी शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिस पर तहसीलदार सदर को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जोलीग्रान्ट के मनोज नौटियाल ने सिंचाई विभाग की नहर सुखने से फसलों को हो रही क्षति की शिकायत करते हुए नहर को ट्यूबेल के माध्यम से चलाए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियनता को दूरभाष से आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान रूकमणी देवी तथा विक्रम सिंह द्वारा वृद्धावस्था पेंशन हेतु आय प्रमाण-पत्र दिए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान  नत्थनपुर के संजय नेगी द्वारा सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला प्रस्तुत किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नरेश कुमार द्वारा मेला आयोजन की अनुमति प्राप्त करने हेतु आवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए माजरीग्रान्ट के प्रधान द्वारा 23 बीघा जमीन की जांच एवं नदी क्षेत्र की भूमि पर वृक्षारोपण किए जाने का मामला उठाया जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी विध्रा को जांच करने के साथ ही वृक्षारोपण करने को कहा। इस कार्यक्रम में शीशमबाड़ा के उप प्रधान द्वारा वर्ग-04 की भूमि पर कब्जा किए जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एसएससीआई के रामकिशन द्वारा सेलाकुई में वाॅलिन्टियर्स के टेªनिंग दिए जाने का मामला उठाया। इसके अलावा योगेश सिंह द्वारा छात्रवृत्ति दिए जाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान विनीता द्वारा संचायिका दिए जाने तथा इकबाल सिंह द्वारा जीपीएस स्कूल की छात्रा जसबीर को शिक्षण सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button