कांवड़ियों से मित्र व्यवहार करने के निर्देश दिए
़ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। मुनि की रेती थाना प्रभारी ने सभी चौकी प्रभारियों और थाना पुलिस को कांवड़ियों से मित्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिधियों, व्यापारियों और व्यवसायियों को किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
शुक्रवार को मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों, व्यापारियों, होटल संचालकों, टैक्सी, आटो यूनियन पदाधिकारियों, पार्किंग संचालकों और एसपीओ के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहर कांवड़ियों को सुलभ यात्रा कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी पूरी समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने व्यापारियों को दुुकानों पर अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा। उन्होंने होटल संचालक, टैक्सी, आटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि यात्रियों निर्धारित किराया ही लेना है। थाना प्रभारी रितेश शाह ने पार्किंग संचालकों को पर्ची पर पार्किंग और वाहन खड़ा करने वाले यात्री का नाम अनिवार्य रूप से लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक सूचनाओं, वीडियो और फोटो को बिना जांच पड़ताल के हमें आगे नहीं भेजना है। ऐसी किसी भी सूचना, वीडियो और फोटो की जानकारी पहले पुलिस को दें। बैठक में यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, रमेश कुमार सैनी, योगेश चंद्र पांडे, सचिन पुंडीर, विकास शुक्ला, प्रदीप रावत चौकी, वीरेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह पवार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, संदीप बडोनी, शुभम अग्रवाल, आनंद सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह गुसाईं, राकेश दयाल, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।