बारिश से धान की फसल को हुआ भारी नुकसान
खटीमा। खटीमा में बीते दो दिन से हो रही बारिश के चलते खेत में खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खटीमा के कृषि बाहुल्य क्षेत्र पुरनापुर, नगरा, प्रतापपुर, नगला नौसर सहित कई गांवों में धान की फसल पानी डूब गई है। प्रशासन का कहना है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। किसान कह रहे हैं कि उन्हें हर फसल में नुकसान होता है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से मुआवजा तक मिलता नहीं।
नगरा तराई गांव में सिंचाई नहर के ओवरफ्लो होने से धान के खेतों में पानी भर गया है। बारिश और पानी की निकासी के इंतजाम का अंदाजा इस सड़क को देखकर लगाया जा सकता है, जो नहर नजर आ रही है। नगर के पीड़ित किसान रामावतार कहते हैं कि प्रशासन किसानों की समस्याओं के समाधान में कतई रुचि नहीं लेता। गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई थी, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला और अब धान भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। खटीमा के तहसीलदार यूसुफ अली कहते हैं कि क्षेत्र की पटवारियों को तुरंत मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लेने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।