हरिद्वार जनपद में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हरिद्वार जनपद में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी द्वारा हरिद्वार जनपद में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर पंचायत चुनावों के सफल संचालन के साथ-साथ पार्टी द्वारा अधिकृत किये गये प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय कांग्रेसजनों से समन्वय हेतु विधानसभावार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, विधानसभा लक्सर में पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, विधानसभा खानपुर में प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्धिकी, विधानसभा मंगलौर में प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, विधानसभा भगवानपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष पूरन सिंह रावत, विधानसभा झबरेडा में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, विधानसभा पिरान कलियर में प्रदेश महामंत्री पी0के0 अग्रवाल एवं श्री रविन्द्र पुण्डीर तथा विधानसभा ज्वालापुर में एस.सी. विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा सभी पर्यवेक्षकगणों से अपेक्षा की गई है कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों से समन्वय करते हुए पार्टी द्वारा अधिकृत/समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चत करने का प्रयास करेंगे तथा समय-समय पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अपनी रिपोर्ट के माध्यम से अवगत कराते रहेंगे।