AdministrationUttarakhand

हडको द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक मनाया गया

देहरादून। हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लिमिटेड (हडको) द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” दिनांक 26.10.2021 से 01.11.2021 तक मनाया गया। जैसे कि केन्द्रीयसतर्कता आयोग, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष ‘‘स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से
आत्मनिर्भरता” थीन रखी, इसी थीन के आधार पर हडको क्षेत्रीय कर्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
दिनांक 01.11.2020 को ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ समापन समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि नरेश मठपाल, सदस्य, उत्तराखंड रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा), देहरादून को आंमत्रित किया गया सतर्कता जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु
मठपाल ने बैठक में अपने विचारों एवं रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) स्वीकृत किये जाने वाले परियोजनाओ के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई ।
समापन समारोह में हडको क्षेत्रीय कार्यालय के विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा की तथा क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव ने सतर्कता जागरूकता विषय पर व्याखान दिया। कार्यक्रम के अंत में संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त) अशोक कुमार लालवानी द्वारा हडको क्षेत्रीय कार्यालय की और से श्री मठपाल मुख्य अतिथि एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कार्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम
निम्न लिखित हैः-

निबंध प्रतियोगिता(अधिकारी वर्ग) : प्रथम श्री अशोक कुमार लालवानी, द्वितीय श्री विवेक प्रधान
निबंध प्रतियोगिता (कर्मचारी वर्ग) : प्रथम सुश्री कीर्ति राणा, द्वितीय श्री रविन्द्र कुमार
स्लोगन प्रतियोगिता कार्यालय कर्मी : प्रथम श्री रविन्द्र कुमार, द्वितीय श्री विवेक प्रधान
स्लोगन प्रतियोगिता (आश्रितों हेतु): प्रथम श्रीमती संध्या लालवानी द्वितीय, अमित एवं श्रीमती
सुनिता
आशुभाषण प्रतियोगिता (कार्यालय कर्मी): प्रथम श्री शंकर चौधरी, द्वितीय श्री विवेक प्रधान एवं
सुश्री कीर्ति राणा
चित्रकला प्रतियोगिता (आश्रितों हेतु) : प्रथम दिव्यांश चौहान एवं आरूशी लालवानी, द्वितीय
हर्षित कुमार एवं श्रीमती सुनिता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button