Uttarakhand
गणतंत्र दिवस के अवसर पर, जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने ’युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी’ विषय पर संगोष्ठी का किया आयोजन
देहरादून। पिछले 31 वर्षों से फैशन डिजाइन के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय में एनजीओ फॉर ऑल के साथ मिलकर ’युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और फॉर ऑल (एनजीओ) की अध्यक्ष सुश्री सोनिया गुरनानी, और सेवानिवृत्त मेजर जनरल पी के सहगल सेमिनार में शामिल हुए। संगोष्ठी में वंचित कारीगरों और बच्चों के उत्थान के लिए चल रही सामाजिक परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए जेडी इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एनजीओ फॉर ऑल के बच्चों को भी फैशन डिजाइन के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया।
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल ने कहा, “भारत में, 39% आबादी 18 वर्ष से कम उम्र की है। जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, समाज के वंचित वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करना हमारा काम है। शैक्षिक संस्थान मानव जाति के लिए जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता हैं और समय के साथ हमने अपने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के अवसरों की तलाश की है।