Uttarakhand
फर्जी मोनोग्राम लगाकर वी कार्ड, उषा, व बजाज कंपनी के नकली गीजर व नकली हीटर बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। आज थाना नेहरू कॉलोनी में सूचना मिली कि शास्त्री नगर हरिद्वार रोड में केदार इलेक्ट्रिकल के मालिक रमणीक सिंह बेदी पुत्र सागर सिंह बेदी निवासी ग्रीन व्यू एनक्लेव बद्रीपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा अपनी दुकान में फर्जी मोनोग्राम लगाकर वी कार्ड, उषा, व बजाज कंपनी के नकली गीजर व नकली हीटर बेचे जा रहे हैं।
उक्त सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त कंपनियों के एरिया मैनेजर रवि कुमार को साथ लेकर शास्त्री नगर हरिद्वार रोड पर केदार इलेक्ट्रिकल दुकान में छापा मारा गया । छापामारी में उक्त दुकान में 15 हीटर बजाज व 14 गीजर वी गार्ड,14 गीजर उषा के नकली मोनोग्राम लगे बरामद हुए, जिनको उक्त कंपनी के एरिया अधिकारी/ एक्सपर्ट ऑफिसर रवि कुमार द्वारा पहचान कर नकली एवं फर्जी मोनोग्राम लगे होना बताया गया। सभी गीजर व हीटर को मौके पर चेक किया गया तो सभी सक्रिय स्थिति में पाए गए, उक्त बरामद समस्त उपकरणों की नकली होने की पुष्टि कर टेस्ट रिपोर्ट उक्त कंपनी के एरिया अधिकारी द्वारा मौके पर बनाई गई एवं पुलिस के सुपुर्द की गई।
उक्त संबंध में केदार इलेक्ट्रिकल के मालिक रमणीक सिंह बेदी पुत्र सागर सिंह बेदी के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।