News UpdateUttarakhand

नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घरों पर रहकर सादगी से मनाने की डीएम ने की अपील

देहरादून। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करते हुए नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घरों पर रहकर सादगी से मनाने की अपील की।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 157 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 27174 हो गयी है, जिनमें कुल 24366 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1556 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 3723 सैम्पल भेजे गये। आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सैम्पल कलैक्शन केन्द्रों पर कुल 491 सैम्पल लिए गए, जिनमें आएसबीटी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। इनमें आशारोड़ी चैक पोस्ट 224 एन्टीजन, कुल्हाल चैक पोस्ट पर 25 एन्टीजन, जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट 104 एन्टीजन टेस्ट, आइएसबीटी पर 17 एंटीजन तथा रेलेवे स्टेशन पर 121 एन्टीजन, सैम्पल लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button