टिहरी में ’जनता दरबार कार्यक्रम में डीएम व सीडीओ ने सुनीं जनशिकायतें
टिहरी। ’जनता दरबार कार्यक्रम आज जिला कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 30 शिकायतें दर्ज किये गए।’ जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार मंे प्राप्त शिकायतों ध्अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनकर प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनता दरबार में प्रधान, ग्राम पंचायत मठियांण गांव परमानन्द मैठाणी द्वारा नागणी- मठियाणगांव मोटर मार्ग से क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग एवं मोटर मार्ग डामरीकरण से ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों का समाधान करने व मोबाइल टावर लगाने का अनुरोध किया गया, डामरीकरण कार्य के संबंध में अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई चम्बा को विधिसम्मत कार्यवाही कर एक सप्ताह में कृत से अवगत कराने के निर्देश दिये गये, जबकि एसडीएम और ईडीएम को मोबाइल टावर के संबंध मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया।
राजीव कुमार निवासी 5ए काॅलोनी मोलधार नई टिहरी द्वारा अपनी बेनाप भूमि भवन का भुगतान कर विस्थापन की पात्रता दिये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही कर 10 दिन के भीतर कार्यालय एवं संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। प्रधान ग्राम पंचायत भेलुन्ता दिनेश चन्द्र जोशी ने हर घर नल के अन्तर्गत जल संस्थान द्वारा गांव में ठीक से कार्य न किये जाने की शिकायत की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।
अध्यक्ष व्यापार मण्डल इकाई बीपुरम द्वारा शोपिंग काॅम्पलैक्स भागीरथी पुरम नगरपालिका क्षेत्र वार्ड नं. 03 की क्षतिग्रस्त सीवर लाईन की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एजीएम एचआर एडमिनीस्ट्रेशन टीएचडीसी एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को एक सप्ताह के अन्दर जांचोपरान्त कृत कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया। अध्यक्ष व्यापार मण्डल घुत्तू एवं समस्त क्षेत्रीय जनता द्वारा आपदा बाढ़ नियंत्रण सुरक्षा दीवाल घुत्तू जाब नम्बर 2 में हो रही कार्य अनियमितता की जांच करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम घनसाली एवं अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को प्रकरण पर नियमानुसार जांच हेतु सक्षम विभागीय अधिकारीध्कर्मचारी को नियुक्त कर एक सप्ताह में जांच करने के निर्देश दिये।
आरिफ निवासी 26 निर्बल आवास ढुंगीधार ने शिकायत की कि बौराड़ी निवासी एक व्यक्ति द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाने के बाद अब अवशेष भुगतान करने में टाल-मटोल किया जा रहा है, इस पर एसडीएम टिहरी को 02 दिवस में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जनता दरबार में मुख्यमंत्री वात्सलय योजना के तहत लाभ दिये जाने, स्वजल विभाग द्वारा करवाये गए शौचालय निर्माण कार्यों का अवशेष भुगतान करने, पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने, आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार लगवाने, रोजगार दिलाने, खेत सुरक्षा, फलपट्टी योजना के अन्तर्गत प्लाट सीमांकन करने एवं अवैध कब्जा हटाने आदि शिकायतें अनुरोध पत्र दर्ज किये गये। जनता दरबार कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।