News UpdateUttarakhand
92 कृषकों को कृषि यंत्र, जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाओं का वितरण किया
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को खैरीखुर्द ग्राम पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने नमामि गंगे क्लीन अभियान के तहत 92 कृषकों को निशुल्क कृषि यंत्र, जैविक खाद एवं कीटनाशक दवाओं का वितरण किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि नमामि गंगे क्लीन अभियान के तहत कृषकों को दी जाने वाली कृषि किट उनके लिए वरदान साबित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों को जैविक खाद बनाने की तकनीक, आधुनिक कृषि के उपकरण एवं जैविक कृषि, को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग का अभियान सराहनीय है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव एवं कृषि यंत्रों का उपयोग करने से कृषको की आय एवं उत्पादन दोगुनी हो सकती है। खैरीखुर्द पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित कृषि किट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि समय-समय पर कृषि विभाग के माध्यम से कृषिकों को कृषि से संबंधित सुविधा दी जा रही है। ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कृषक निवास करते हैं। उन्होंने कहा है कि कृषक अन्नदाता है, सरकार द्वारा आधुनिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं सरकार द्वारा प्रदत्त प्रत्येक सुविधा का लाभ कृषको को मिल रहा है। इस अवसर पर खैरीखुर्द ग्राम पंचायत के प्रधान विजय राम पेटवाल ने नमामि गंगे क्लीन अभियान के तहत कृषि विभाग एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने कृषकों के लिए जो सुविधा उपलब्ध करायी है उससे कृषक अवश्य ही लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर प्रधान विजय राम पेटवाल, उप प्रधान रोहित नेगी, खंड कृषि अधिकारी आकांक्षा, प्रदीप धस्माना, राजेंद्र रयाल, प्रेमलाल रणाकोटी, दिलमणि डबराल, संदीप कालूडा, कविता पैटवाल, मुकेश गोदियाल, मधु रमोला, रामा चैहान आदि सहित अनेक कृषक उपस्थित थे।