देश के नक्शे वाला 15 किलो का केक काटते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की तस्वीर वायरल होने के बाद फैल गया विवाद
काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का जन्मदिन विवादों में घिर गया है। असल में देश के नक्शे वाला 15 किलो का केक काटते हुए ओली की तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद फैल गया है। सोमवार को मीडिया रिपोर्ट में इस आशय की जानकारी दी गई है।
ओली की पत्नी राधिका शाक्य, स्कूली बच्चे समेत बड़ी संख्या में लोग पूर्वी नेपाल के तेरहाथुम जिले में रविवार को प्रधानमंत्री की 69वीं जन्मदिवस समारोह में उपस्थित थे। पीएम ने अपने जन्म स्थान पर समारोह आयोजित किया था। इस मौके पर उनके सहयोगी भी मौजूद थे। केक के ऊपर देश का नक्शा बना हुआ था। यह केक काठमांडू से हेलीकाप्टर से काठमांडू से लाया गया।
वायरल फोटो में ओली को केक काटते और वहां मौजूद बच्चों के बीच बांटते दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूजरों ने केक पर देश का नक्शा होने पर नाराजगी जाहिर की है। यूजरों ने कहा है कि देश के संविधान के अनुसार राष्ट्रगान, ध्वज आदि का अपमान वर्जित है।