स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी से मिले
देहरादून। गांधीग्राम स्थित स्काई विंग स्कूल में पढ़ रही छात्रा के अभिभावक के साथ मार पिटाई और धक्का-मुक्की किए जाने के मामले में रोहित मौर्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी से मिला और उक्त प्रकरण पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन प्रेषित किया। रोहित ने बताया की मनोज पाल निवासी गांधीग्राम के पुत्र पुत्री स्काईविंग स्कूल में प्ले और कक्षा 5 के स्टूडेंट है कोविड-19 के कारण प्रार्थी की नौकरी चली गई है और वह फीस देने में असमर्थ हो रखा है 6 अगस्त को स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से डिलीट कर दिया आज जब अभिभावक ने जाकर कारण पूछा तो स्कूल प्रबंधक की पूरी फैमिली अभिभावक के साथ बदतमीजी करने लगी और धमकी दे रही की कि आपके बच्चे एडमिशन कहीं भी नहीं हो पाएगा। अभी अभिभावक ने उन से निवेदन किया कि मेरी नौकरी चली गई है आप बच्चे पढ़ाई जारी रखें जैसा भी होगा मैं आपकी फीस दे दूंगा मगर स्कूल प्रबंधक के परिवार के लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करें इस सारे प्रकरण को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करें और उक्त स्कूल के ऊपर तुरंत कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा।