कांग्रेस कार्यकर्ता कैन्डिल मार्च के उपरान्त करेंगे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा के दौरान मारे गये तीर्थ यात्रियों की आत्म शांति एवं श्रद्धांजलि के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी के नेतृत्व में कल दिनांक 18 जून, 2022 को सायं 18ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन से गांधी पार्क-घण्टाघर होते हुए दर्शन लाल चैक तक कैन्डिल मार्च के उपरान्त पंचायती मन्दिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि राज्य में इस वर्ष चारधाम तीर्थ यात्रा में सरकारी अव्यवस्था के चलते सैकडों लोग हताहत हुए हैं। कांग्रेस पार्टी उन सभी तीर्थ यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना स्वरूप कल दिनांक 18 जून, 2022 को प्रदेश कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के नेतृत्व में एक कैन्डिल मार्च आयोजित करेगी जिसका समापन दर्शन लाल चैक स्थित पंचायती मन्दिर प्रांगण में श्रद्धांजलि स्वरूप किया जायेगा।
कंाग्रेस पार्टी ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्र विशेषकर यात्रा मार्गें में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिन्ता भी प्रकट की तथा सडक दुर्घटनाओं मे कमी आये इसके शीघ्र उपाय किये जाने की भी सरकार से अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के परिजन तीर्थ यात्रा में हताहत हुए हैं कांग्रेस पार्टी उनके दुःख में उनके साथ खडी है।