देवभूमि में पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन
देहरादून। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च पेपर लेखन व उसके प्रकाशन विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। समापन सत्र मे पाँच दिवसीय फैकल्टी विकास कार्यक्रमों को लेकर प्रतिभागियों मे अंत तक उत्साह रहा।कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान करने वाले अभ्यर्थी को बेहतर दिशा और दशा प्रदान करना था। कार्यशाला में ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों ही माध्यमों को शामिल किया गया था।
दूसरे संस्थान के प्राध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यशाला का लाभ लिया।अंतिम दिन अतिथि वक्ता हितेश कुमार शर्मा ( सह-प्राध्यापक, यू.पी.ई.एस, देहरादून) ने आर सॉफ्टवेयर की सहायता से डेटा विश्लेषण एवं सोर्टिंग की विधिपूर्वक जानकारी दी। इसके उपरांत डॉ आनंद कुमार सत्यार्थी (सहायक प्राध्यापक, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय) ने अनुसंधान मे प्रयोग होने वाली महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने अनुसंधान प्रक्रिया मे होने वाली गलतियों से भी बचाव के रास्ते बताए। सत्र के अंत मे प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गये। देवभूमि संस्थान से डॉ आर.के.त्रिपाठी (निदेशक, डी.बी.आई.टी) और डॉ. मुनीश सेठी (डीन, अनुसंधान), दिग्विजय सिंह (संयुक्त निदेशक, डी.बी.आई.एम.एस), दीपा आर्य (डीन,डी.बी.आई.एम.एस) सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मौजूद रहे ।