News UpdateUttarakhand

राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ सीएम करेंगे

हरिद्वार। उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंम्पियनशिप का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दोपहर 2 बजे करेंगे। रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित इस चौम्पियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के 60 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 से 11 जनवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही है। इसके साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण की टीम भी दोनो वर्ग मे भाग ले रही है। उत्तराखंड कबड्डी के अध्यक्ष व 38वें राष्ट्रीय खेल के सीडी एम महेश जोशी ने बताया कि चौंपियनशिप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का आगमन हो चुका है। प्रशासन व जनसहयोग के बिना एक हजार के लगभग खिलाडी व अधिकारी के रहने व भोजन व ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था करना सम्भव नही है। आयोजन को सफल बनाने मे नरेश चौहान संयोजक, चेतन जोशी सचिव ,उपाध्यक्ष मेजर सिंह, घ्षिपाल सिंह, पंकज राठी, नितिन राठी , दिनेश शर्मा ,तुलसी चौहान, आशीष कुमार, गौरव आदि निरंतर काम कर रहे है।

Related Articles

Back to top button