चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की प्रैस कांफ्रेस
रूड़की/देहरादून। आज आम आदमी पार्टी रूडकी ज़ोन कार्यालय में “आप” प्रदेश उपाध्यक्ष व् प्रवक्ता शारिक अफरोज, जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी व् प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने उत्तराखंड चुनाव को लेकर एक महत्व पूर्ण प्रेस कांफ्रेंस की | शारिक अफरोज ने बताया की उत्तराखंड से जुड़े कई लोग दिल्ली में उत्तराखंड को प्रतिनिधित्व करते हैं और दिल्ली चुनावों में पहाड़ से जुड़े लोगों ने पूरे दिल से अरविंद केजरीवाल जी का समर्थन किया। अरविंद जी ने भी पहाड़ और पहाड़ियों के हर सुख दुख में साथ दिया। दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद पहाड़ से जुड़े इन लोगों की दिली ख्वाहिश थी कि आप पार्टी भी उत्तराखंड में चुनाव लड़े और उत्तराखंड की दयनीय स्वास्थ्य व्यवस्था,लचर शिक्षा,बेरोजगारी और आपदा की मार झेल रहे पहाड़ों को विकास के पथ पर ले जाए । शारिक ने कहा की दिल्ली के विकास के मॉडल को देखने के बाद , यहां से जुड़े कई लोगों ने कई मर्तबा उत्तराखंड में चुनाव लड़ने के लिए अरविंद जी से आग्रह किया । जब अरविन्द जी ने पहाड़ के स्वास्थ्य,शिक्षा,और बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तराखंड के हालात पर अध्यन किया तो उन्होंने एक सर्वे रिपोर्ट देखी जिसमें उत्तराखंड के 62 प्रतिशत लोग आप को उत्तराखंड में चुनाव लड़ते देखना चाहते । शारिक ने बताया की यही वजह है कि उन्होंने पहाड़ के लोगों के विकास के लिए उत्तराखंड में 2022 ,चुनाव लडने का निर्णय लिया । इस चुनाव को लडने का एकमात्र मकसद पहाड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार है। ताकि आम आदमी पार्टी ,आपके बीच आकर आपके विकास के लिए वो सब करे जो आज तक बीजेपी और कांग्रेस नहीं कर पाई। हर परिवार को रोजगार,शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य आप का पहला लक्ष्य है। महक सिंह सैनी ने कहा की आम आदमी पार्टी आप जैसे आम लोगों की पार्टी है। अब आप ने विकास के लिए देवभूमि उत्तराखंड को चुना,दिल्ली का विकास आप देख चुके हैं अब उत्तराखंड को पहली बार विजन और मिशन मिल गया। जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने बताया की आम आदमी पार्टी अब 2022 में उत्तराखंड की जनता के बीच आ रही है। आने वाले समय में पहाड़ के नौजवानों बच्चों और बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित हो सके, इसके अलावा आपका विकास ,पहाड़ों की जवानी,पहाड़ों का पानी अब व्यर्थ ना जाए। आपका साथ और आपका आशीर्वाद ही एक नएं उत्तराखंड की नींव रखेगा। प्रेस कांफ्रेंस में रूडकी ज़ोन जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी के साथ “आप “ के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह, सुरेन्द्र शर्मा , महक सिंह सैनी व् कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |