Uttarakhand
चोरी की मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

देहरादून। दिनांक 01/02/2020 को थाना सहसपुर, देहरादून में शिकायत कर्ता मेहरबान पुत्र मुर्तजा निवासी शंकरपुर सहसपुर द्वारा सूचना दी कि दिनाँक 31/01/20 की शाम के समय पीठ बाजार रामपुर समान खरीदने गया तथा मोटर साइकल *UK 16A 6184* पुल के नीचे खड़ी कर दी, 15 मिनट बाद वापस आया तो बाइक अज्ञात चोर ,चोरी कर ले गए, जिसकी सूचना शिकायत कर्ता ने थाने पर दी, जिसके आधार पर थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 51/20 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी धर्मावाला के सुपुर्द की गई।
इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखी गई तथा शहर से बाहर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज देखते हुए चेकपोस्ट दर्रारीट पर ड्यूटीरत कर्म0 गण 487 त्रेपन व तेजपाल से उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की गई तो कानि0 त्रेपन द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल दिनांक 31/01/ 20 को धर्मावाला कि तरफ से सहारनपुर की तरफ गई थी जिसे डिंपल नाम का व्यक्ति चला रहा था जिसका पूर्ण विवरण वाहन रजिस्टर पर अंकित है। रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो दिनांक 31/01/20 के वाहन चैकिंग रजिस्टर पर मोटरसाइकल Uk 16A 6184 का पूर्ण विवरण क्रम संख्या 20 पर डिंपल पुत्र चरण सिंह निवासी चकवाली थाना गंगों सहारनपुर उत्तरप्रदेश के नाम से अंकित है, जिसका आधार नंबर भी अंकित है। इस पर टीम द्वारा तत्काल डिंपल उपरोक्त के सम्बन्ध में सुराग रसी पता करते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने से जानकारी की गई तो आरोपी डिंपल उपरोक्त पूर्व में लूट और हत्या में भी जेल जाना ज्ञात हुआ तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर मामूर किए गया तथा मुखबिर की सूचना पर टीमली सभावाला को जाने वाले रास्ते पर मोटरसाइकल के साथ आरोपी डिंपल उर्फ राकेश को चोरी की गई मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी डिंपल उर्फ राकेश ने बताया कि दिनांक 31/01/20 को वह सहारनपुर से सेलाकुई काम देखने के लिए आया था। रामपुर पुल के नीचे पीठ बाजार में जब वह घूमने गया तो उसने मोटरसाइकिल संख्या uk 16A 6184 को मौका देखकर चोरी कर लिया और गाड़ी को लेकर कंसोपुर चला गया, जहां रिश्तेदारों के पूछने पर आरोपी ने बताया कि उक्त बाइक वह खरीदकर लाया है और दिनांक 01/2/20 को आरोपी पुनः चोरी की फिराक में व उक्त बाइक को बेचने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया।
*बरामदा:-* मोटर साइकल सुपर स्प्लेंडर नंबर UK16A 6184