News UpdateUttarakhand
व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल ने सिटी मजिस्ट्रेट को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी के नेतृत्व मे सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन दे कर कांवड मेला बंद होने के चलते व्यापारियो के लिए एक एक लाख रूपय की सीधी आर्थिक सहायता व मार्च से दिसम्बर तक के बिजली पानी के बिल माफ करने की माँग करी।
इस मोके पर सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की पहले लाक डाउन फिर सीजन खघ्त्म फिर चार धाम यात्रा ना होना और अब कांवड यात्रा पर रोक से व्यापारी सड़क पर आ गया है। लाँक डाउन खुलने के बाद भी हरिद्वार मे कोई यात्री ना होने के चलते बाजार बंद मार्च से अब तक सुने पड़े हुए है। जिससे व्यापारी की हालत चोहराए पर आ गई है। चैधरी ने कहा की दुकान का किराया,घर का किराया,बच्चो के स्कूल की फीस,बिजली-पानी के बिल व घर के अन्य खघ्र्च लगातार जारी है ,परन्तु कमाई शून्य है। देश या प्रदेश के विकास मे व्यापारी वर्ग ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है और भविष्य मे भी निभाएगा पर अब अपने परिवार के लालन पालन तक के लिए व्यापारी बेबस हो गया है। ऐसे मे जैसे सरकार ने किसानो- मजदूरों और बड़े व्यापारी घरानो की सीधे सहायता की है। अब मध्यम वर्गीय व छोटे व्यापारी के खाते में भी सीधे एक एक लाख रूपय डाले और मार्च से दिसम्बर तक के बिजली पानी के बिल माफ करे। इस मोके पर बोलते हुए जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा की व्यापारी की हालत इस समय ऐसी हो गई है कि ना वो भीख माँग सकता है ना बच्चो को भूखा देख सकता है। अभी आने वाले कुछ महीनो तक भी हरिद्वार मे यात्री के आने की कोई संभावना नही है। ऐसे में अब सरकार को आगे आ कर व्यापारी की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। महानगर अध्यक मयंकमूर्ति भट्ट व महामंत्री सुमित अरोरा ने कहा की कांवड यात्रा पर रोक के बाद तो अब व्यापारी की उम्मीद टूट गई है। अब तो सरकार ही व्यापारियों की आर्थिक सहायता कर उनको बर्बाद होने सेबचा सकती है। पहले ही बहुत व्यापारी तो बर्बाद हो गए है अब जो बचे है वो अन्तिम बिन्दु पर है। शहर अध्यक शिवालिंक नगर विभास सिन्हा व वरिष्ठ व्यापारी नेता राजन कोशिक ने कहा की अब सरकार एक पल भी देर ना करे तत्काल व्यापारियों की सहायता करे।