भोपतवाला के जगदीश स्वरूप आश्रम मे राष्ट्रीय संघ रक्षक विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक का किया गया आयोजन
हरिद्वार। भोपतवाला के जगदीश स्वरूप आश्रम मे गत् सांयकाल राष्ट्रीय संघ रक्षक विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक का आयोजन राम मंदिर के निर्माणाधीन के बिषय को लेकर कई गई बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय संगरक्षक, बडे दिनेश, व अशोक तिवारी, राष्ट्रीय धर्म सम्पर्क प्रमुख एवम् अजय संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा हरिद्वार ने भाग लिया! बैठक मे बडे दिनेश ने भगवान राम के अयोध्या मंदिर के गर्भगृह में राम लला की मूर्ति सवा पांच फूट की खडे रूप में स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया! उन्होंने कहा जनवरी माह में स्थापित करने पर विचार व्यक्त किया! जिसके लिए स्थापना के समय देश के महापुरुषों को आमंत्रित किये जाने का प्रस्ताव भु दिया! इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केद्रिय मार्ग दर्शक मण्डल के सदस्य आचार्य राम मूनी ( परमाध्यक्ष संत मण्डल आश्रम) ने कहा गुरु देव जगदीश मुनी महाराज ने विश्व हिन्दू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के साथ परिषद की गतिविधियों में कंधे से कंधा मिलाकर कर कार्य किया था! उन्ही गुरु की प्रेरणा लेकर वे भी आप ( बडे दिनेश) का सहयोग बढ चढ कर करेंगे राम मुनि ने कहा विश्व हिन्दू परिषद व राष्ट्री यहय स्वयंसेवक संघ देश व सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदा ही श्रैष्ठ निर्णय लेते हैं! इस अवसर पर बैठक में मंयक चौहान, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री अरूण दास, मंहत रघुनाथ दास, व अन्य संतगण बैठक में उपस्थित थे।