भीमगोड़ा कुंड में बहुप्रतीक्षित गंगाजल के प्रवाह की क्षेत्रवासियों की अभिलाषा शीघ्र ही पूर्ण होने की सम्भावना
हरिद्वार। प्राचीन तीर्थ स्थल भीमगोड़ा कुंड में बहुप्रतीक्षित गंगाजल के प्रवाह की क्षेत्रवासियों की अभिलाषा शीघ्र ही पूर्ण होने वाली है जिसके लिए महाकुंभ मेला 2021 योजना के अंतर्गत सिंचाई विभाग उत्तराखंड के सिंचाई खंड हरिद्वार द्वारा आज इसकी भूमिगत नहर की सफाई का शुभारंभ मशीनों द्वारा लोकनाथ घाट से कर दिया गया है जिसको क्लीनवेल नामक दिल्ली की कंपनी द्वारा किया जा रहा है कार्य का शुभारंभ श्री नेह कलंक आश्रम के महंत जीत सिंह जी एवं पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ठेकेदार विक्की सिंह ने सुशील कंडवाल द्वारा पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर किया ,इस अवसर पर सिंचाई खंड हरिद्वार के सहायक अभियंता राजीव सोनी अवर अभियंता रजनीश थपलियाल क्षेत्रीय नागरिकों में सुरेश शर्मा, हरनाम सिंह, मातबर प्रसाद ‘सिलाची’ चंदन अरोड़ा, प्रभात कौशिक ,मनीष जैन, क्लीनवेल के साइड इंचार्ज राकेश कुमार एवं कार्यकर्ता सोनू कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, दिनेश चौधरी ,अशोक चौधरी ,गौतम चौधरी,, जगन्नाथ ,सूरज कुमार ,ओम प्रकाश ,राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।