News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
प्रेस क्लब में ‘कोरोना से मुकाबला’ पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन
देहरादून। उत्तरांचल पे्रस क्लब में आज पत्रकारों के लिए ‘कोरोना से मुकाबला’ पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता आरोग्यधाम के एमडी डाॅ. विपुल कंडवाल व सीएमआई अस्पताल की डाॅ. अंशिका जैन थी। इस मौके पर उपस्थित सभी पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजन वितरित किए गए।
इस अवसर पर आरोग्यधाम के एमडी डाॅ. विपुल कंडवाल ने बताया कि इसमें हर किसी को मास्क जरूरी नहीं है और समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और सरकार द्वारा जारी संदेंशो का पालन करें। सीएमआई की डाॅ. अंशिका जैन ने बताया कि अगर किसी मरीज को कोरोना के लक्षण लग रहे हो तो अस्पताल आने से पहले इसकी सूचना अस्पताल को जरूर दें और मुंह पर हाथ बार-बार न लगाएं। इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ी तरीका भीड़ में जाने से बचाव करें। गोष्ठी की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र सती ने की और संचालन महामंत्री संजीव कंडवाल ने किया। गोष्ठी में मानवधिकार एवं न्याय संगठन की मधु जैन का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में पे्रस क्लब कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, कोषाध्यक्ष इंदे्र्रश कोहली, संयुक्त मंत्री नलिनी गोसाईं, सम्पे्रक्षक विनोद पुंडीर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा, राजू पुशोला, अभय कैंतुरा, प्रवीण डंडरियाल, संदीप त्यागी के साथ ही उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री गिरिधर शर्मा सहित कई पत्रकार बन्धु मौजूद थे।