News UpdateUttarakhand

संगठन की मजबूती व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं की ज़ूम मीटिंग आयोजित

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध और पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला एवं महानगर अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण ज़ूम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड सह-प्रभारी एवं विधायक परगट सिंह, तथा राष्ट्रीय सचिव एवं सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सहित नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाग लिया और अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को वरीयता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाताओं के वोट जानबूझकर काटे गए थे, जिसके संबंध में सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी जाएगी। प्राप्त सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 21 और 22 मार्च 2025 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ष्मेरा वोट, मेरा अधिकारष् ट्रेनर सचिन राव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को आवश्यक मार्गदर्शन देंगे।
माहरा ने जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह जिला एवं ब्लॉक स्तर पर बैठक के लिए एक निश्चित दिन तय किया जाए और बैठक की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (न्ब्ब्) को महज एक छलावा करार दिया और कहा कि इसमें लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ी बातों को शामिल कर उत्तराखंड की ष्देवभूमिष् की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार, अपने कुकृत्यों को छुपाने के लिए, इस प्रकार के हथकंडे अपनाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी विधायक परगट सिंह ने बैठक में कहा कि सभी को एक टीम भावना के साथ कार्य करना होगा ताकि कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और हमें अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाना चाहिए।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास भाजपा सरकार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिनमें वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, लिव-इन रिलेशन, भू-कानून, रोजगार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक, और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध शामिल हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के साथ अधिक संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही देशभर के जिला/महानगर अध्यक्षों की अखिल भारतीय स्तर पर एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके अधिकार सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ष्सर्वधर्म समभावष् में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, अल्पसंख्यकों और असहाय लोगों की आवाज उठाई है और आगे भी जनकल्याणकारी मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर चुनावों में धनबल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने मंगलौर उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा धनबल के माध्यम से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है, जिसका कांग्रेस को कड़ा विरोध करना चाहिए।
पूर्व सचिव प्रकाश जोशी ने सुझाव दिया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक स्पष्ट एजेंडा तैयार करना चाहिए, जिसे जिला/महानगर एवं ब्लॉक अध्यक्षों को सौंपा जाए, ताकि उसी के अनुरूप कार्यक्रम तय किए जा सकें। इस ज़ूम मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ की अध्यक्ष अंजू लुण्ठी, चंपावत के पूरन कठैत, बागेश्वर के भगवत सिंह डसीला, अल्मोड़ा के भूपेंद्र सिंह भोज, रानीखेत के दीपक सिंह किरोला, नैनीताल के राहुल छिम्वाल, उधमसिंहनगर के हिमांशु गावा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष मुर्सरफ हुसैन, रुद्रपुर के सी. पी. शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण के राजीव चौधरी, महानगर हरिद्वार के अमन गर्ग, देहरादून महानगर के डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, परवादून के मोहित उनियाल, ऋषिकेश महानगर के राकेश सिंह, देवप्रयाग के उत्तम सिंह असवाल, टिहरी के राकेश राणा, पुरोला के दिनेश चौहान, पौड़ी के विनोद नेगी, कोटद्वार के विनोद डबराल, महानगर कोटद्वार के परवीन रावत, चमोली के मुकेश नेगी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button