News UpdateUttarakhand

अमेजन फैशन की वॉर्डरोब रिफ्रेश सेल 4 जून तक

देहरादून। अमेजन फैशन ने अपनी 16वीं वॉर्डरोब रिफ्रेश सेल (डब्ल्यूआरएस) की घोषणा की, जो 4 जून तक चलेगी। 4 लाख से अधिक स्टाइल के सबसे विस्तृत ब्रांड पोर्टफोलियो वाली इस सेल में अब कैरेटलेन, गैप, वाइल्डक्राफ्ट आदि जैसे 20 से ज्घ्यादा ब्रांड्स और चयन को रणनीनिक रूप से जोड़ा गया है, और एक्सक्लूसिव नए प्रीमियम डेस्टिनेशन द प्रीमियम एडिट के साथ रीब्रांडेड जेन जेड डेस्टिनेशन सर्व को पेश किया गया है। यह संस्करण बेहतरीन मूल्य और शीर्ष ब्रांड्स को एक साथ लाता है, ग्राहकों को अमेजन की हॉलमार्क सुविधा, भरोसा और डिलीवरी स्पीड के साथ अभूतपूर्व चयन की पेशकश करता है। निखिल सिन्हा, डायरेक्टर, अमेजन फैशन इंडिया ने कहा, “अमेजन फैशन में, हम आपके लिए ब्रांड्स, ट्रेंडिंग स्टाइल और रोमांचक नए लॉन्च का एक व्घ्याक संग्रह लेकर आए हैं, वो भी अमेजन के भरोसे और सुविधा के साथ बहुत अच्छी कीमत पर।

Related Articles

Back to top button