News UpdateUttarakhand

चिकित्सालयों में मरीजों को आॅक्सीजन आपूर्ति के सम्बन्ध में एडीएम ने ली बैठक

रूद्रपुर। अपर जिलाधिकारी नोडल अधिकारी आॅक्सीजन मैनेजमेंट जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने आॅक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं के साथ कलक्टेªट सभागार में कोविड चिकित्सालयों मरीजों को आॅक्सीजन आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक ली। उन्होने सभी आॅक्सीजन कम्पनियों से कहा कि प्रतिदिन अपना व अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के क्रय-विक्रय का विवरण प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि कम्पनियों द्वारा विक्रय किये जाने वाले आॅक्सीजन के साथ मेडिकल आॅक्सीजन का प्रमाण पत्र अवश्य दिया जाय। उन्होने कहा कि कोविड महामारी के दौरान होम पेशंट के लिये निर्धारित दरों पर ही आॅक्सीजन उपलब्ध कराया जाय व कोविड रिपोर्ट, आधार कार्ड व डाक्टर के परामर्श की छाया प्रति भी लिया जाय। बैठक में चिराग आॅक्सीजन कम्पनी ने जनपद अल्मोडा, पिथौरागढ, बागेश्वर, रामनगर, उजाला चिकित्सालय काशीपुर व बृजलाला चिकित्सालय हल्द्वानी, अग्रवाल गैस एजेन्सी ने जनपद नैनीताल व कुमांऊ मण्डल में संचालित 108 एम्बुलेंस, मै0 छाबडा गैस सप्लायर्स ने जनपद उधमसिंह नगर में स्थित सभी कोविड चिकित्सालय एवं अम्बिका ई0गैस ने जनपद चम्पावत व समस्त डिस्ट्रीब्यूटर्स उधमसिंह नगर में आॅक्सीजन विक्रय किये जाने लिये सहमति दी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की इस महामारी में हम सबको मिलकर एक सेवा भाव के कार्य करते हुये इस महामारी को हराना है। उन्होने बताया कि आवश्यकता से कई गुना अधिक आॅक्सीजन उपलब्ध है, किसी भी स्तर पर आॅक्सीजन की कमी नही आने दी जायेगी। इस अवसर पर अपर ड्रग कन्ट्रोलर कुमाऊॅ मण्डल हेमन्त सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधी निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट, वरिष्ठ औषधी निरीक्षक उधमसिंह नगर डा0 सुधीर कुमार, गैस सप्लायर्स नवीन छाबडा, चिराग आॅक्सीजन के ललित मोहन कबडवाल, अग्रवाल गैस एजेन्सी के अमित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button