आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने सुरक्षा कर्मियों को चार दिन में नौकरी छोड़ने की दी धमकी
श्रीनगर। पोस्टरों के जरिये एसपीओ और पुलिसकर्मियों को नौकरी छोड़ने का फरमान सुनाने के बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अब एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य के सुरक्षाकर्मियों को चार दिन में नौकरी से इस्तीफा देने या फिर मरने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। आतंकी संगठन की ओर से जारी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच, दक्षिण कश्मीर के हरमेन में आतंकियों ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से एलान कर पुलिस कर्मियों को नौकरी छोड़ने का हुक्म दिया है। हिज्ब की धमकी भरे वीडियो में जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों व अधिकारियों की तस्वीरें हैं। वीडियो में एक आतंकी कमांडर कश्मीरी भाषा में बोल रहा है कि कश्मीर के कई नौजवान पुलिस, सेना, सीआरपीएफ व बीएसएफ समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में काम कर रहे हैं। हम इन सभी को नौकरी से इस्तीफा देने के लिए चार दिन का समय देते हैं। आतंकी कमांडर ने कहा कि इस्तीफे को इंटरनेट पर भी अपलोड किया जाए और मस्जिदों से इसका एलान हो। यह वीडियो हिज्ब के उमर मजीद गुट की ओर से जारी किया गया है। वीडियो में आतंकी कमांडर ने कहा कि हमने कई बार चेतावनी दी है। यह अंतिम चेतावनी है। चार दिनों में नौकरी छोड़ो या फिर मरने के लिए तैयार हो जाओ। एक अन्य सूचना के मुताबिक पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के हरमेन शोपियां में अंधेरा होते ही कुछ आतंकी मस्जिद में आए। उन्होंने लाउडस्पीकर से एलान करते हुए पुलिस कर्मियों को नौकरी छोड़ने के लिए कहा। बताया जाता है कि इसके बाद आतंकी कुछ पुलिस कर्मियों के घरों में भी गए और उनके परिजनों को धमकाया। पुलिस ने इन सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। राज्य पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आतंकियों की धमकियों, पोस्टर लगाने या वीडियो जारी करने का यह कोई नया मामला नहीं है। पंचायत चुनावों के एलान के बाद इस तरह की घटना से चुनाव प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है। हमने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।