NationalNews UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम पहुंची क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने
नैनीताल। जनपद में जनपद कोविड-19 क्वारंटीन एवं कोविड केयर सेन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु भारत सरकार मेे संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग निधिमणि त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिदेशक एनसीडीसी डा0 निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी डा0 प्रणय वर्मा की तीन दसस्यीय टीम सोमवार को जनपद नैनीताल पहॅुची। टीम द्वारा टीआरसी सूखाताल में स्थापित कोविड-19 क्वारंटीन सेंटर तथा टीआरसी मल्लीताल तथा रिओ ग्राण्ड होटल में बनाये गऐ कोविड केयर सेन्टरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। संयुक्त सचिव ने क्वारंटीन तथा केयर सेन्टरों की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये क्वारंटीन व्यक्तियों को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टर में रखे गये व्यक्तियों की प्रतिदिन काउन्सिलिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविड-19 गाइड लाईन का अनुपालन करते हुये सोशल डिस्टैसिंग, मास्क तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी कहा।
उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने टीम को बताया कि नैनीताल, भवाली तथा भीमताल में कुल 95 स्थान कोविड केअर सेंटर के लिए चिन्हित किए गए हैं, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं जनपद में बाहर के प्रान्तों से आने वाले प्रवासियों की निगरानी के लिए शहरी क्षेत्रों में सिटी रेस्पोंस टीम (सीआरटी) तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाॅक रेस्पोंस टीम (बीआरटी) का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ग्राम प्रधानों को भी जिम्मेदारियाॅ दी गयी हैं। पीएमएस डाॅ.केएस धामी ने बताया कि टीआरसी सूखाताल क्वारंटीन सेंटर में 6 से 8 डाॅक्टरों की ड्यूटी लगाने के साथ ही कुशल स्टाफ की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि टीआरसी में 40 व्यक्तियों को रखने की क्षमता है तथा वर्तमान समय में 17 व्यक्ति क्वारंटीन हैं। उन्होंने बताया कि टीआरसी सूखाताल में अब तक 243 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा चुका हैं, जिसमें से 195 व्यक्तियों के सेम्पल टेस्ट हेतु भेजे गए थे, क्वारंटीन सेंटर से अब तक टेस्ट में कुल 8 व्यक्ति पोजिटिव आए हैं, जिन्हें नियमानुसार कोरोना होस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटरों को भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय थापा, डाॅ.अनिरूद्ध गंगोला आदि मौजूद थे।