News UpdateUttarakhand

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में आईपीएससी अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में 28 जून से ऑल इंडिया प्च्ैब् अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट दृ 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत भाषण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री हैमिश द्वारा दिया गया। खिलाड़ियों की ओर से विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार की कप्तान तमन्ना ने ओजस्वी स्वर में शपथ ग्रहण कर खेल भावना का संकल्प दिलाया। यह टूर्नामेंट, केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि देश भर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के बीच मैत्री, नेतृत्व और उत्कृष्टता का उत्सव है। इस आयोजन में मेयो गर्ल्स कॉलेज (अजमेर), विद्या देवी जिंदल स्कूल (हिसार), बिड़ला बालिका विद्यापीठ (पिलानी), कित्तूर सैनिक स्कूल (कर्नाटक) तथा पीजीएस सहित देश के शीर्ष विद्यालयों से 80 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रथम मुकाबले में बिड़ला बालिका विद्यापीठ, पिलानी ने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए कित्तूर सैनिक स्कूल, कर्नाटक को 12-0 से पराजित किया। इस मैच की सितारा खिलाड़ी रहीं तनिष्का (बीबीवीपी), जिन्होंने 4 गोल कर अपनी टीम को शानदार बढ़त दिलाई। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्म-अनुशासन और नेतृत्व की पाठशाला है। इस मैदान पर उतरने वाली हर खिलाड़ी देश का उज्ज्वल भविष्य है। इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट को विधिवत “ओपन” घोषित किया।

Related Articles

Back to top button