AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand
नगर निगम के कुशल नेतृत्व में नगर में एक सफल मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन
देहरादून। मनुज गोयल (आईएएस) नगर आयुक्त नगर निगम के कुशल नेतृत्व में नगर में एक सफल मैराथन दौड़ का आयोजन 17 सितंबर को किया गया जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाए किया गया। इस मैराथन में लगभग 3000 युवाओं द्वारा हिस्सा लिया गया। मुख्यमंत्री और महापौर द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. 10 किलोमीटर की इस दौड़ में प्रथम तीन पुरुष और प्रथम तीन महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए. नगर आयुक्त द्वारा बताया कि इस समय शहर में चारों तरफ स्वच्छता की जागरूकता के लिए कई स्थानों पर क्लनेस ड्राइव एवं रेलिया की जा रही है। उधर डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे शहर में प्रत्येक दिन larvie Saidal तथा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है. जिस आवास और प्रतिष्ठान मैं डेंगू का लारवा पाया जा रहा है उसे पर निरंतर चालान किए जा रहे हैं।
नगर आयुक्त ने जानकारी दी की शीघ्र ही डंडा लोखंड सहस्त्रधारा का लिगसी वेस्ट को खत्म कर कर उस जमीन को उपयोग में लाया जाएगा। हमारा सुंदर दून स्वच्छ दून का सपना सभी के सहयोग से पूरा होगा और हम इसके काफी करीब हैं नगर निगम उसे सपने को पूरा करके दिखाएगा। उन्होंने अपने अधिकारियों कर्मचारियों का भी धन्यवाद दिया जो दिन-रात इस कार्य में लगे हैं और स्वयंसेवी संस्थाएं जो स्वच्छता के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं उनसे सहयोग लेने और सहयोग देने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान नगर के सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी भी साथ थे ।