PoliticsUttarakhand
राज्य सरकार द्वारा जारी नई Sop पूर्णतया अव्यवहारिक- गरिमा मेहरा दसौनी
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई नई s.o.p. का कड़ा विरोध किया है। दसोनी ने कहा एक तरफ तो राज्य सरकार जो आंकड़े पेश कर रही है उसमें स्थितियां सामान्य होती दिखाई पड़ रही है वहीं दूसरी ओर एक हफ्ते का कर्फ्यू राज्य में बढ़ा दिया जाता है जोकि एक विरोधाभाषी फैसला है। राज्य सरकार को चाहिए की जनता को राहत देने का काम करें ना कि उनकी दुश्वारियां को बढ़ाने का ।
दसोनी ने कहा की हर दुकान खोलने का समय और तारीख अलग-अलग हैं ऐसे में राज्य सरकार जनता से यह कैसे अपेक्षा करती है कि जनता को यह दिन तारीख और समय याद रहेंगे।
दसोनी ने कहा के करोना बीमारी के साथ ही अगर हम को जीवन यापन करना है कोई ऐसा तरीका निकालना होगा जिससे लोगों को रोजी-रोटी का संकट ना हो। कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर भेदभाव का भी आरोप लगाया गरिमा ने कहा हर बार यह देखने में आया है कि शराब की दुकान खोलने पर लंबी-लंबी लाइनें और भीड़ लगती है ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा है फिर सरकार कोई बीच का रास्ता क्यों नहीं निकालती जिससे व्यापारी के साथ पक्षपात ना हो।दसौनी ने कहा यदि राज्य सरकार को संक्रमण फैलने का ही खतरा है जिसके चलते कर्फ्यू को बढ़ाया गया है तो ऐसे में शराब की दुकानों को खोलने का क्या औचित्य है? गरिमा ने कहा कि ऐसा दिखाई पड़ता है कि राज्य सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण देने के लिए यह सारी कवायद कर रही है और सरकार की यह नई sop जनता और व्यापारियों दोनों की दिक्कतों को बढ़ाने वाली है ना की राहत देने वाली। द सोनी ने राज्य सरकार पर संवेदनहीन निर्णय लेने का आरोप लगाया है