युवा चेतना दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती
देहरादून। स्वामी विवेकानन्द की 158 वीं जंयती के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों एवं मेधावी छात्र, छात्राओं, उद्यमियों, स्वंयसेवी संगठनों के साथ ही युवक एवं महिला मंगलदलों के युवाओं से संवाद कर वर्चुअलरूप से रूबरू हुए। उन्होंने स्वामी जी के आदर्शों पर चलकर अपनी संस्कृति को बढाने व लक्ष्य प्राप्ति तक कहीं न रूकने के प्रयासों, पर विशेष बल दिया।
इधर वीडियोकान्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एनआईसी कान्फे्रंसहाॅल से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जनपद के 14 मेधावी बच्चों के साथ ही अन्य संगठनों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बच्चों के साथ साझा किए गए अनुभवों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अधिकतर छात्र-छात्राएं प्रशासनिक सेवा में, 3 छात्र अनुसंधान सेवा में,3 सेना में 02 चिकित्सा सेवा तथा 01 इजीनियरिंग क्षेत्रा जाना चाहते है। इस दौरान जनपद के मेधावी छात्रा प्रिया पंवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर पर बढावा देने हेतु प्रयोगशालाओं की व्यवस्था करने तथा प्रियांशु चैहान ने बागवानी, फल उत्पादन, पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से कार्य करते हुए स्वरोजगार के अवसर तलाशने की बात कही। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने कान्फ्रेंस मे ंउपस्थित छात्र-छात्राओं को समय के प्रति कटिबद्धता, सही मार्ग का चुनाव कर लक्ष्य हासिल करने के साथ ही शार्ट-कट या लक्ष्य से भटकने आदि से सदैव सचेत रहने को लेकर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने-अपने विचारों, सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। कान्फ्रेंस मेें कक्षा 12 वीं के टाॅपर रोहित झा, शिवम लेखवार, सचिन कुमार, तथा हाई स्कूल टाॅपर निलेश सिंह, प्रियांशु चाहौन, आदित्य धीमान, आदि छात्र छात्राओं सहित मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह एवं अन्य स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।