सदस्यता का खेल जारी, फिर कांग्रेसी हुए अमित राजपूत
हरिद्वार। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मेयर प्रतिनिधि अमित राजपूत ने पुनः कांग्रेस में विश्वास रखते हुए पार्टी की सदस्यता ली। नए वर्ष के दूसरे दिन अमित राजपूत को कांग्रेस में शामिल किया गया। तीन महीने पूर्व अमित राजपूत बीजेपी में शामिल हुए थे। अब बीजेपी से मोहभंग होने पर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अमित राजपूत को कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस से नाराज होकर जो कार्यकर्ता बीजेपी मे चले गए थे सभी घर वापसी कर रहें हैं। धीरे धीरे सभी कार्यकर्ता बीजेपी से वापस कांग्रेस में लौट लाएंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी के भी कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल होंगे। अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी की नीतियों का भांडा फूट रहा है। डरा धमाका कर बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को पार्टी में शामिल तो कर लेती है लेकिन उन्हें सम्मान नहीं देती। जिसके कारण कार्यकर्ता ठगा सा महसूस करता है। अब कार्यकर्ता और जनता बीजेपी के चाल, चरित्र को समझ चुकी है। अमित राजपूत ने कहा कि वापस कांग्रेस में आकर अच्छा लग रहा है। अपना घर अपना ही होता है। इस अवसर पर अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, मनोज जाटव, सुरेश ठाकुर, नमन अग्रवाल, आशीष शर्मा, दीपक कोरी, विजय कुमार, श्याम गर्ग, वसीम सलमानी, जगदीप असवाल आदि उपस्थित रहे।