Uttarakhand
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग द्वारा प्रकाशित वी.पी.एच.ई.पी. की रिपोर्ट्स का विमोचन
ऋषिकेश/देहरादून। आज टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग उत्तराखंड एवं अन्य प्रान्तों में भू-वैज्ञानिक एवं भू-तकनीकी क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है जिसमें अनेक जगह से भू-तकनीकी से संबंधित आंकड़े एकत्र कर रिपोर्ट तैयार की जाती है । यंहा पर भू-वैज्ञानिक नमूनों की जांच हेतु एक प्रयोगशाला भी स्थापित की गयी है ।
भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग द्वारा टिहरी पॉवर काम्प्लेक्स तथा वी.पी.एच.ई.पी. की रिपोर्ट्स को भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा अंतर्राष्ट्रीय मानकों की तर्ज पर तैयार किया गया है | इन रिपोर्टों का विमोचन दिनांक 24.01.2020 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा निदेशक (कार्मिक), निदेशक (वित्त), निदेशक (तकनीकी), कार्यकारी निदेशक तथा महाप्रबंधक (भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी) के उपस्थिति में किया गया | भू-विज्ञान एवं भू-तकनीकी विभाग, गठन के उपरांत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विभिन्न परियोजनाओं से सम्बंधित कार्यों के साथ-साथ परामर्श कार्यों (अमरनाथ श्राईन बोर्ड, माता वैष्णों देवी श्राईन बोर्ड एवं उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग आदि) में अहम योगदान दे रहा है | विमोचन कार्यक्रम के दौरान टीएचडीसी के विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक), जे. बेहरा, निदेशक (वित्त), आर.के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी), बी.पी. गुप्ता, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एच.एल. भारज (कार्यकारी निदेशक), मुहर मणि (कार्यकारी निदेशक), गजेन्द्र सिंह महाप्रबंधक (भू-विज्ञान एवं भू- तकनीकी) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों की उपस्थिती में किया गया |