मवेशियों को नहाते देख नदी किनारे रुके ग्रामीण को गुलदार ने बनाया निवाला
रायवाला: सोमवार शाम को घर से कुछ दूर नदी किनारे चुग रहे अपने मवेशियों लेने गए अधेड़ को गुलदार ने मार डाला। घटना रायवाला के पास मोतीचूर रेंज के सत्यनारायण सेक्शन से सटे मुर्गी फार्म मोहल्ले की है।
मुर्गी फार्म निवासी सूरत सिंह (50) पुत्र स्वर्गीय आलम सिंह अपने पालतू मवेशियों को लेने सुसुवा नदी किनारे गए। इस दौरान उसकी भैंसे काफी देर तक पानी में नहाती रही। सूरत सिंह उनके इंतजार में वहीं नदी किनारे बैठ गए।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उसकी खोजबीन में गए। घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। रात को ही पुलिस व मोतीचूर रेंज के कर्मियों ने नदी किनारे आसपास झाड़ियों में कांबिंग की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से सफलता नहीं मिली।
आज सुबह दोबारा उनकी खोज की गई। इस दौरान उसका अधखाया शव झाड़ियों से बरामद हुआ। सूचना पर पार्क निदेशक सनातन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को गुलदार ने मारा और उठा कर जंगल ले गया।
क्षेत्र में बढ़ते गुलदार के आतंक और वन विभाग की कार्यशैली पर रोष जताते हुए लोगों ने पार्क निदेशक को खरी- खोटी सुनाई। बता दें कि उक्त क्षेत्र में लम्बे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है। चार साल के अंदर अब तक 21 लोग आदमखोर गुलदार का निवाला बन चुके है।