ज़ूम करके देखिए हिल जाएगा आपका भी दिमाग, वायरल हो रही हैं इलियाना की ऐसी तस्वीरें

मुम्बई – इलियाना डी क्रूज़ कि गिनती देश की सबसे खूबसूरत औरतों में कि जाती हैं। लेकिन इलियाना ने हाल ही में अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा था कि कुछ साल पहले वह ऐसी बिल्कुल भी नहीं दिखती थीं। वह अवसाद से पीड़ित थीं। एक ब्रांड के लिए वीडियो शूट के दौरान 29 वर्षीय इलियाना ने कहा कि वह 15 वर्षों तक एक गंभीर बिमारी से जुझती रहीं। इलियाना 11 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम कर रही है, लेकिन वह कहती है कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। इलियाना को आज बॉलीवुड में उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड में बर्फी फिल्म से डेब्यू करने वाली इलियाना पहले तेलगु फिल्मों में काम किया करती थीं। जब इलियाना की बर्फी फिल्म रिलीज हुई उस वक्त वो तेलगु की जानी-मानी एक्ट्रेस मानी जाती थीं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से इलियाना ने बॉलीवुड फिल्मों के जरिए करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है। 1 नवंबर 1987 को महाराष्ट्रा के मुंबई में जनमी इलियाना डी ‘क्रूज़ के पिता का नाम रोनाल्डो डी ‘क्रूज़ है और वो एक कैथोलिक परिवार से हैं। दस वर्ष की उम्र में ही वो अपने परिवार के साथ मुंबई से गोवा आ गई थीं।
वैसे तो करियर के शुरुआती दिनों में इलियाना डी ‘क्रूज़ एक मॉडल हुआ करती थीं। लेकिन साल 2006 में इलियाना ने तेलगु फिल्म देवदासु से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म के लिए इलियाना ने फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ के तहत बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड जीता। इसके बाद इलियाना का करियर उस वक्त बुंलदियों पर पहुंच गया जब वो अपनी दूसरी ही फिल्म में तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू के अपोजित कॉस्ट की गई। तेलगु फ़िल्मों में इलियाना ने खुब नाम कमाया और 6 साल में ही उनकी गिनती तेलगु की टॉप एक्ट्रेस में की जाने लगी।
Good day! Would you mind if I share your blog with my zynga
group? There’s a lot of folks that I think would really appreciate
your content. Please let me know. Many thanks https://www.wgweek.net/?p=204345
yes you can thanks for watching