News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट
मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 2.85 लाख लोगों को मोदी किचन से दिया भोजनः जोशी

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डोभालवाला स्थित मोदी किचन में जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किये। विधायक जोशी ने बताया कि अब तक मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पॉच मोदी किचन के माध्यम से 2.85 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।
विधायक जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम डोभालवाला में 550 पैकेट, गढ़ी कैंट में 570 पैकेट, राजपुर में 1000 एवं मसूरी में 800 पैकैट भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर डीडी जोशी, अनुज रोहिला, विनय पाटनी, पार्षद नन्दनी शर्मा, हेमंत जोशी, राकेश, संदीप कोठारी, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।