मारपीट के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हरिद्वार। पथरी में मारपीट के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए पुलिस में शिकायत दी है। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक झबीरण निवासी महिला प्रसादी पत्नी देशराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में एक व्यक्ति के घर पर धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान नारसन के रहने वाले कुछ लोग महिला के बेटे दीपक को बुलाकर अपने साथ कार्यक्रम में ले गए। वहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दीपक के साथ मारपीट की। घायल अवस्था में दीपक को घर पर छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी देने में महिला कार्यक्रम स्थल पहुंची तो मालूम हुआ कि युवक नारसन चले गए। आरोप है कि जब वह घर लौटी तो बेटा चारपाई पर लेटा हुआ था। युवक को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। घटना का पता सोमवार सुबह चला जब महिला चाय पीने के लिए दीपक को उठाने लगी। चिकित्सकों को बुलाया तो मालूम हुआ कि युवक मर चुका है। दीपक मजदूरी कर अपना और परिवार का पालन पोषण करता था। महिला प्रसादी ने पुलिस को नारसन निवासी चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दीपक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पथरी एसओ कार्यवाहक रकम सिंह नेगी ने बताया पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।