युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाला युवक गिरफ्तार
रूद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में राजकुमार बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने वाले शाहरुख को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है। वह इससे पहले भी कई युवतियों को फंसा चुका है। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र निवासी एक युवती के घर में करीब एक वर्ष पूर्व शाहरुख नाम का युवक सीसीटीवी लगाने गया था। उस समय शाहरुख ने अपना नाम राजकुमार व स्वयं को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था। उसने युवती के घर में लगाए सीसीटीवी का कनेक्शन भी अपने मोबाइल में कर लिया था। इसके बाद धीरे-धीरे शाहरुख ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और वह मोबाइल पर युवती से बातें करने लगा।
जब कुछ दिन बाद युवती को मालूम चला कि राजकुमार का असली नाम शाहरुख है तो वह सन्न रह गई। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद शाहरुख युवती का मानसिक उत्पीड़न करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। शाहरुख युवती को कई अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा था। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को शाहरुख ने युवती को शहर के गाबा चैक पर मिलने के लिए बुलाया था। वहां शाहरुख ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और अभद्र व्यवहार करने लगा। किसी तरह युवती वहां से भागकर कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की। एसएसपी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह शाहरुख को काशीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 153, 323, 354, 417, 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
मामले का खुलासा करने के दौरान एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बुधवार शाम को जब युवती ने शाहरुख के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी तो उसके बाद से युवती के फोन पर विदेश से कॉल आने लगी। कॉल करने वाले ने युवती को पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी। छानबीन के बाद मालूम चला कि कॉल का कोड ब्रिटेन (इंग्लैंड) का है। शाहरुख ने जिस तरह फर्जी आधार कार्ड दिखाकर पेशेवर ढंग से युवती को अपने चंगुल में फंसाया और उससे शादी करने की फिराक में था उससे पुलिस को शाहरुख के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से संपर्क होने की आशंका है। युवती ने पुलिस को दी तहरीर में भी कहा है कि शाहरुख इससे पहले भी कई लड़कियों से झूठ बोलकर संबंध बना चुका है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यदि अंतरराष्ट्रीय गिरोह से आरोपी को रुपये की फंडिंग हो रही है तो इस मामले की जांच भी की जाएगी।