यादव समाज विकास समिति देहरादून की ओर से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन
देहरादून। यादव समाज विकास समिति देहरादून की ओर से आज जोगीवाला स्थित वैडिंग प्वाईंट में एक प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें यादव समाज से जुडे़ बच्चे जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये उनको प्रशस्तिपत्र एवं नगद धनराशि प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चन्द्रेश कुमार यादव, अपर सचिव उत्तराखण्ड शासन तथा न्यायमूर्ति श्री चन्द्रशेखर यादव, जिला जज, चित्रकुट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपर सचिव चन्द्रेश कुमार यादव ने प्रतिभावन बच्चों को और लगन से पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया और साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मैं अपनी ओर से सभी उपस्थित प्रतिभावन बच्चों को मनोरमा ईयर बुक दूंगा ताकि बच्चे इस किताब को पढ़कर अपनी तैयार और अच्छी तरह से कर सकें उन्होंने कार्यक्रम संचालकों/समिति के सदस्यों को सुझाव दिया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिये ताकि बच्चों को मोटिवेशन मिलता रहे और यादव समाज के बच्चे देश में अपना नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला जज चित्रकुट चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिये और यादव समाज से जुडे़ लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के प्रयास होने चाहिये। इस अवसर पर डा0 रामविकास यादव,राजेश यादव,रामकुमार यादव,मनोज कुमार यादव, महेन्द्र यादव, मेहताब सिंह यादव सहित अनेक यादव समाज से जुडे़ लोग व उनके परिजन भी उपस्थित रहे।