व्यापारियों को बेघर होने से बचाने को सीएम से मिलेंगे
हल्द्वानी। जिले में सडक किनारे जमे व्यापारियों को न उजाडने की मांग लगातार उठाई जा रही है। इस क्रम में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने लोनिवि की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि कोई भी कारोबार एक दो दिन में शुरू नहीं किया जा सकता, उसे जमाने में मेहनत करते-करते दशक बीत जाते हैं। गुप्ता ने कहा कि जब सडक किनारे व्यवसाय शुरू किया जाता है तब लोनिवि अफसर सोए रहते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को दिये गये नोटियों का व्यापार मंडल कड़ा विरोध करता है। नोटिस की कार्यवाही बंद होने तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की पीड़ा को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार के समक्ष उठाया जाना चाहिए। व्यापार मंडल के शीर्ष पदाधिकारी जल्द इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर दशकों से कारोबार कर रहे व्यापारियों को बेघर न करने की मांग करेंगे।