News UpdateUttarakhand
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को खाद्य सामग्री व आयुष किट वितरित की

देहरादून। पूर्व निदेशक रेशम फेडरेशन व पूर्व प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ व वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 39 इंदिरा नगर कॉलोनी में कोरोना फ्रंटलाइन वारियर्स आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री को कोरोना काल में उनके द्वारा किये जा रहे कार्याे के लिए उनको प्रोत्साहित कर सम्मान स्वरूप खाद्य सामग्री, आयुष किट एवं सैनिटाइजर व मास्क भेंट किए।
इस अवसर पर दिनेश रावत कहा हमारी देश की संस्कृति के अनुरूप ही हम सभी लोगो ने कोरोना काल में एक दूसरे के साथ हर मुश्किल का सामना किया व आगे भी एक दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। भाजपा का हर कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर पूरे कोरोना काल में सबकी मदद के लिए आगे आया है व हर संभव मदद करी व आगे भी करता रहेंगा। इस कोरोना काल में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने फ्रंटलाईन वारियर के रूप में काम किया व हर परिस्थिति में घर-घर जा कर अपना कार्य किया जिसके लिए हम सभी उन्हें धन्यवाद कहते हैं व आभार प्रकट करते है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता हिम्मत भंडारी, नरेन्द्र रावत, बिक्रम असवाल, सुधा, राखी, शोभा रावत, सुमन धीमान, समिता, सुषमा व अन्य कार्यकत्री उपस्थित रहीं।




This is a topc which iis near tto myy heart… Best wishes!
Whefe aree your contact details though?