News UpdateUttarakhand

वार्ड वार आयोजित किए जा रहे रक्षाबंधन कार्यक्रम

देहरादून। रक्षाबंधन के पावन पर्व के आगमन पर देहरादून के डोभालवाला की बहनों द्वारा मसूरी विधानसभा से विधायक तथा राज्य सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था, इस वर्ष भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए विगत वर्षों की परंपरा के विपरीत विकेंद्रित तौर पर वार्डवार रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रक्षाबंधन के वार्ड वार आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत राजेंद्र नगर वार्ड से की गयी थी।
     कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके उपरांत कलाकारों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, नेपाली आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अतिथिगणों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया। उपस्थित महिलाओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। कार्यक्रम के दौरान काबीना मंत्री द्वारा महिलाओं को उपहार भेंट किए गए।
     मसूरी विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से ही आज मैं विधायक और मंत्री बन पाया हूं और इस आशीर्वाद के लिए मैं आपको प्रणाम करता हॅू। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी का एक-एक पल आपकी सेवा में लगाया है, आप लोग ही मेरा परिवार है आपके इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए आपका कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हमने छोटे-छोटे कार्यक्रम रखें हैं, जिसमें आप लोग इतने भारी संख्या में आए हैं, यह इस बात का प्रतीक है कि आप अपने भाई से कितना स्नेह करते हैं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपका यह भाई दिन-रात आपकी सेवा में लगा रहेगा।
        साथ ही, उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कई बेहरूपिए आपके सामने आएंगे और जब वह आपके बीच आए तो आप उनको बता देना कि यहां का विधायक आपका बेटा है, आपका भाई है और उनकी दाल यहां गलने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि वह कभी अपना फोन बंद नहीं रखते ताकि जनता की कोई भी समस्या उन तक बिना रुकावट पहुंच सके। विपक्ष पर निशाना साधते हुए काबीना मंत्री ने कहा कि जिसकी इतनी बहने हो तो कोई भी आ जाए या कोई भी वाला जाए कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने मौजूद लोगों को रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर आयोजित रक्षाबंधन समरोह और तीज पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि केजरीवाल और कांग्रेस के बेहरूपिए जब यहां आएंगे, तो आप लोग उनको मुंहतोड़ जवाब देंगे। मुख्य अतिथि राज्य उपभोगता आयोग की पूर्व सदस्य कुसुम लता शर्मा ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन पर्व एवं तीज पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने बहन-भाई के सुंदर रिश्ते पर लिखी कविता पर मधुर गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, निर्मला जोशी, कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, कार्यक्रम संयोजक अरुणा शर्मा, कार्यक्रम संयोजक मोहन बहुगुणा, जीवन लामा, अभीजीत काला, पुष्पा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button