मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी सोनिका द्वारा वृहदस्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक प्रेरित किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र राजेश्वर नगर, विधानसभा रायपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नोडल स्वीप द्वारा जनपद में समस्त मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदान गीत का वीडियो लॉन्च किया गया। उपस्थित लगभग 150 लाभार्थियों स्थानीय निवासियों को नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा मतदाता शपथ, हस्ताक्षर अभियान एवम सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 18़ युवा मतदाताओं को जिलाधिकारी की पोस्टकार्ड अपील दी गई। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारीध्जिला विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर इत्यादि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।