News UpdateUttarakhand

देहरादून के विपुल त्यागी बने नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज के क्लस्टर 16 फाइनल्स के विजेता

देहरादून। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस), देहरादून के विपुल त्यागी नए ऑनलाइन टाटा क्रूसिबल कैम्पस क्विज के क्लस्टर 16 फाइनल्स के विजेता बने है। भारत की कैम्पसेस के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी बिजनेस क्विज इस वर्ष पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। क्लस्टर 16 फाइनल्स में उत्तराखंड के प्रतिभागियों के बीच काटें की टक्कर हुई। प्रतिभागियों की तेज सोच और क्विजिंग क्षमताओं ने सभी को प्रभावित किया। भाग्यशाली विजेता को 35,000’ रुपयों के नकद इनाम से सम्मानित किया गया और उन्हें नेशनल फाइनल्स के लिए जोनल फाइनल में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), काशीपुर के सप्तर्षि चक्रबोर्ती को उपविजेता घोषित कर दिया गया और उन्हें 18,000’ रुपयों के नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया। ताज भोपाल की जनरल मैनेजर और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड (आईएचसीएल) की एरिया डायरेक्टर सुश्री कनिका हसरत ने इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर वर्चुअल समारोह में पुरस्कारों का वितरण किया। नयी सामान्य स्थिति को मद्देनजर रखते हुए टाटा क्रूसिबल  कॉर्पोरेट क्विज 2020 की तरह कैम्पस क्विज का भी पहली बार वर्चुअल फॉर्मेट शुरू किया है। इस क्विज के लिए देश को 24 क्लस्टर्स में विभाजित किया गया है और ऑनलाइन प्रिलिम्स के दो लेवल्स के बाद हर क्लस्टर से विजेता 12 फाइनलिस्ट्स को वाइल्ड कार्ड फाइनल्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उनमें से विजेता 6 फाइनलिस्ट्स 24 ऑनलाइन क्लस्टर फाइनल्स में भाग लेंगे। इन 24 क्लस्टर्स को चार  जोन्स में विभाजित किया है-दक्षिण, पूर्व, पश्चिम  और उत्तर। हर जोन में कुल 6 क्लस्टर्स हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button