बहादराबाद स्थित विहिप के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका में पहुंचे विहिप केंद्रीय सहमंत्री
-बच्चों को दिया स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता का मंत्र
हरिद्वार। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सहमंत्रियों ने बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में रहने वाले अनाथ और असहाय बच्चों को स्वरोजगार के गुण बताते हुए आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वाटिका में सभी व्यवस्था को परखा।
मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री सेवा विभाग अजय पारी, केंद्रीय सहमंत्री वेद विद्यालय एवं मठ मंदिर हरिशंकर वात्सल्य वाटिका पहुंचे। उन्होंने यहां बच्चों से बातचीत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए गुण बताए, कहा कि स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भरता का गुण सिखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि विहिप का अनाथ, असहाय बच्चों का सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका का कोरोना संक्रमण के विकट समय में भी संचालन निर्बाध, व्यवस्थित और सुचारू रहा, इसके वात्सल्य वाटिका प्रबंधन बधाई का पात्र हैं. हमारा एक ही उद्देश्य है कि वात्सल्य वाटिका में पालित पोषित बच्चों का जीवन स्वावलंबन के दृष्टिकोण से मजबूत होने के साथ ही रचनात्मक हो, वह आत्मनिर्भर बने. इस अवसर पर प्रांत सहसंगठन मंत्री अजय, विपिन बिहारी द्विवेदी, पंकज मेहतोलिया,पंकज चैहान,गणेश अग्रवाल, विनय सैनी, रोहित चैहान, विकास आदि उपस्थित रहें।