Uttarakhand
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा की गई पहल, यातायात ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों को वितरित किए गए मास्क*
देहरादून। जनपद की यातायात व्यवस्था मे गुणात्मक सुधार हेतु तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्धेश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आम जनमानस से सुझाव मांगे गये थे । जनता से प्राप्त सुझावो को सकंलित कर उनके विश्लेषण के दौरान काफी सख्या में लोगो द्वारा यातायात कर्मियों को प्रदूषण से बचाव हेतु मास्क उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया गया था। चूंकि यातायात कर्मियो द्वारा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतू अथक परिश्रम के साथ धूल व गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषित धुँए के बीच अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया जाता है, जिससे कई बार उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उक्त सुझावो की प्रासंगिकता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यातायात ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियो के लिए उच्च गुणवत्ता के मास्क उप्लब्ध कराने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत यातायात कर्मियों हेतु मॉस्क क्रय कर आज दिनांक 04-12-19 को यातायात कर्मियो को उक्त मास्क वितरित किये गये।