Uttarakhand
उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के कार्यालय का उदघाटन किया
देहरादून। मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के कार्यालय का उदघाटन उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष जस्टिस राजेश टंडन ने किया। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन को बधाई देते हुए श्री टंडन ने कहा कि आज यह संस्था निरंतर समाजिक कार्यों में सहयोगी के रूप में कार्य कर रही है। इस संस्था का शिखर पर पहुंचना और कामयाबी हासिल करना इनकी बेहतर कार्यक्षमता और कार्यकुशलता को प्रदर्शित करता है। इनकी कार्यशैली बेहरत है। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन गृहणी होते हुए भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। वे समाज के प्रति समर्पण भाव से लगी रहती हैं। समाज में कोई भी कार्य हो चाहे स्कूल के बच्चों का एडमिशन हो, या फिर लोगों में बेटी बचाओ के प्रति जागरूकता पैदा करना हो या जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हो वे हमेशा आगे रहती हैं। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने सभी सदस्यों की तरफ से आश्वासन दिया कि जैसे हम अपनी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ संस्था को मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं और सब के साथ सामाजिक कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं। आज यह संस्था इस मुकाम पर पहुंची पहुंची है इस पर सभी सदस्यों को बधाई देना चाहूंगा। इस अवसर पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, कुलदीप विनायक, नरेश चंद जैन, राकेश जैन, सुनील जैन, महिला अध्यक्ष अरुणा चावला, अनिल वर्मा, गुलशन सहगल, अंजली कैंतूरा, कविता चैहान, अंजू बिष्ट, सुनील कोहली, आशीष नौटियाल, सतीश सकलानी, राहुल चैहान, अतुल, अनिल वर्मा, अरुणा चावला, गीता वर्मा, सतईश्वरी सिंघल, सिद्धार्थ जैन, अमर जैन, गुलशन सहगल, एसके छाबरा आदि सदस्यों ने भाग लिया।