Uttarakhand

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनूठी पहल- COVID -19 दृष्टि पोर्टल “

देहरादून। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की सटीक जानकारी को शासन प्रशासन एवं उत्तराखण्ड के जन समुदाय तक एक ही प्लेफॉर्म के माध्यम से पहुँचाने हेतु  उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की टीम द्वारा COVID-19 दृष्टी पोर्टल जियोइंफोर्मेटिक्स सिस्टम तकनीकी  के इस्तेमाल से नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर देहरादून के सपोर्ट द्वारा बनाया गया।
      यह अपने आप में एक अनूठा पोर्टल है जिसके अंतर्गत COVID डेली स्टेटस ,जिले का सैंपल स्टेटस,रिलीफ कैम्प, कानून व्यवस्था के साथ ही साथ राज्य एवं जिलों के कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी काल के आंकड़ों को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है।इन आंकड़ों के डेटा को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए जीयोस्पेशियल मैप के माध्यम से रिलीफ कैम्प,अस्पताल ,COVID-19 हॉटस्पॉट्स ,टेस्ट सेन्टर,क्वारंटाइन सेन्टर आदि तथ्यों का प्रस्तूतिकरण किया गया है। जिससे विभाग से जुड़े व्यक्ति को कोरोना सम्बन्धित सही आंकलन करने में आसानी होगी और एक ही स्थान पर सभी जानकारी होने की वजह से किसी भी प्रकार के कोरोना से बचाव सम्बन्धित कार्यों को धरातल पर क्रियान्वयन करने में आसानी होगी।
      उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस पोर्टल के माध्यम से उत्तराखंड के जन समुदाय तक भी कोरोना सम्बन्धित राज्य और जिले की सही सूचना लगातार पहुंच सकेगी जिससे इस सवेंदनशील स्तिथि मैं किसी प्रकार की भ्रांति नही फैलेगी।जैसा की हम सभी जानते हैं कि कोरोना का इलाज जागरूकता एवं बचाव है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  ने कोरोना के परिप्रेक्ष मे जन जागरूकता बढ़ाने के लिए जागरूकता सामग्री को भी इस पोर्टल के माध्यम से जनता तक पहुंचाया है जहाँ कोरोना से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे सोशल डिस्टनसिंग, होम क्वारंटाइन,कोरोना वारियर्स को सलाम,कोरोना बचाव आदि विषयों को  ब्रोशर, डाक्यूमेंट्री आदी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
      श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि उत्तराखंड में COVID-19 की संवेदनशीलता को देखते हुए हमारे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने इस एकरूप प्लेटफार्म का निर्माण किया है।जिसके अंतर्गत COVID -19 के मरीजों एवं संदिग्धों का डेटा एक ही स्थान पर सही रूप में प्रदर्शित होगा साथ ही साथ राहत शिविरों में रह रहे शरणार्थियों के प्रबन्धन , राहत सामग्री का वितरण आदि का आंकलन करने में कारागार साबित होगा। ये सभी जानकारी USDMA की टीम द्वारा लगातार अपडेट की जा रही है। इस पोर्टल को सफल बनाने में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम-डॉ गिरीश चंद्र जोशी,श्री बी बी गणनायक सुरभी कुंडलिया,अमित शर्मा,पूजा राणा,शैलेश घिल्डियाल,ज्योति नेगी,रोबिन अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button