National

यूक्रेन की युवती को भारतीय बहू बनने से रोकने के लिए भ्रष्ट तंत्र बना खलनायक

बागपत। यूक्रेन की युवती को भारतीय बहू बनने से रोकने के लिए भ्रष्ट तंत्र खलनायक बना खड़ा है। आरोप है कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह को रजिस्टर कराने के नाम पर एडीएम के पेशकार और डीएम ने उससे तीन लाख रुपये रिश्वत मांगी। युवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री स्वराज को ट्वीट कर मामले की शिकायत करने के साथ अपना दर्द भी साझा किया है।

यह है मामला : यूक्रेन निवासी वेरोनिका पुत्री एंटोलिए खलिएबोव बागपत के गांव सुभानपुर निवासी अक्षत त्यागी से विवाह करने के लिए चार जून-2018 से तीन सितंबर-2018 तक वीजा लेकर यूक्रेन से भारत आई थी। उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम-1954 के तहत विवाह को पंजीकृत कराने के लिए विशेष विवाह अधिकारी (एडीएम) की कोर्ट में आवेदन किया था। आवेदन के साथ युवती ने उम्र प्रमाण-पत्र, अपना पासपोर्ट, वीजा, यूक्रेन एम्बेसी से जारी एनओसी आदि भी जमा किए थे।

एनओसी पर आपत्ति, रिश्वत मांगने का आरोप : इसके बाद अक्षत का पुलिस वेरीफिकेशन हुआ तो किसी ने इस विवाह पर आपत्ति नहीं की। आरोप है कि सात अगस्त को युवती अक्षत के साथ कलक्ट्रेट पहुंची तो डीएम बागपत ऋषिरेन्द्र कुमार ने यूक्रेन एम्बेसी से जारी एनओसी पर आपत्ति जताते हुए विवाह को रजिस्टर करने से मना कर दिया। आरोप है कि डीएम ने युवती से एक लाख रुपये और एडीएम के पेशकार नरेश कुमार शर्मा ने दो लाख रुपये रिश्वत मांगी। युवती ने डीएम से यूक्रेन एम्बेसी में ई-मेल कर एनओसी को वेरीफाई करने की गुजारिश की तो डीएम ने वीजा की तिथि खत्म होने तक विवाह रजिस्टर नहीं करने की धमकी दी। युवती ने नौ अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मामले की शिकायत की। डीएम ऋषिरेंद्र कुमार ने रिश्वत मांगने के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि सात अगस्त को वह कलक्ट्रेट नहीं गए थे, बल्कि संपूर्ण समाधान दिवस में बड़ौत तहसील में थे।

प्रधानमंत्री को ट्वीट किया-सर, मदद करें : युवती ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए कहा है-सर, बागपत डिस्ट्रिक आफिसर मेरे विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत रजिस्टर नहीं कर रहे, जबकि मैंने सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। यूक्रेन की एम्बेसी ने मुझे एनओसी भी जारी कर दी। कृपया मदद करें।

सुषमा स्वराज को ट्वीट-प्लीज हेल्प मैडम : युवती ने केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए लिखा है कि-मैं यूक्रेन की निवासी हूं और बागपत के युवक से प्यार करती हूं। हमने विवाह के लिए बागपत मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन किया था। सभी आवश्यक कागजात भी जमा करदिए। विवाह को रजिस्टर कराने के लिए बागपत डीएम ऋषिरेन्द्र कुमार से बात की तो उन्होंने मेरे साथ शत्रुवत व्यवहार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button