News UpdateUttarakhand
यूकास्ट एवं लक्ष्य सोसायटी के ने आयोजित किया डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम
देहरादून। यूकास्ट एवं लक्ष्य सोसायटी द्वारा डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया जिसमें कुल 135 पंचायत प्रतिनिधियों को डिजिटल साक्षर एवं कोविड-19 की रोकथाम हेतु उनके क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयास हेतु सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं तकनीकी परिषद यूकोस्ट एवं लक्ष्य सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में डोईवाला ब्लॉक के ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य
हेतु एक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन पंचायत प्रतिनिधियों को इस बात से अवगत कराना था कि वह कोविड-19 की रोकथाम में किस तरह डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही कोविड-19 की रोकथाम के लिए पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों हेतु पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूकोस्ट तथा लक्ष्य संस्था ने दो चरणों में किया पहला चरण 7 जून, 2020 को संपन्न किया गया जिसमें आधे जनप्रतिनिधियों को डिजिटल साक्षर किया गया और सामाजिक दूरी बनाते हुए शेष जनप्रतिनिधियों को सामाजिक दूरी साक्षरता के साथ-साथ कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु अपने क्षेत्रों में प्रयास करने के लिए कोडियाला ब्लॉक में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविंद सिंह पोखरियाल ब्लॉक प्रमुख डोईवाला ब्लॉक तथा बीएस नेगी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, रामेश्वर प्रसाद, सुनील सिंह राणा प्रोजेक्ट मैनेजर सोसाइटी, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।