News UpdateUttarakhand

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं दो लोग गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में एक अधेड़ सहित एक युवक युवती गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है घायलों के परिजनों ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।
रविंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम करायल जोल साल आनंदपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहां है कि उसके पिता श्याम सिंह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर तीन ताश रामपुर रोड से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए जिन उपचार के लिए शीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है उधर चमोली निवासी यतेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा है कि उसका चचेरा भाई सुमित अपनी दोस्त प्रियंका के साथ अपने बाइक से सवार होकर गौलापुर मंदिर गए थे जब वह मंदिर से वापस गोला बायपास रोड पर आए तभी उन्हें तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्रियंका को रेफर कर दिया दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने कार चालक, बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button